दाल का बरा खाने से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार, दो की मौत

WhatsApp Channel Join Now
दाल का बरा खाने से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार, दो की मौत


मीरजापुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी चौकी अंतर्गत टीकापुर मसारी गांव में एक परिवार में रात को बने दाल का बरा खाने से परिवार के छह सदस्यों को अचानक उल्टी होने लगी। उन्हें मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई। वहीं चार लोगों की स्थिति खराब होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य है।

टीकापुर मसारी गांव निवासी टेढ़ई बिंद के घर पर रविवार की रात दाल का बरा बना था। परिवार के सभी सदस्य बरा खाकर सोने चले गए। देर रात सभी को उल्टी होने लगी। पडोसियों ने उन्हें मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान पतिया देवी (65) पत्नी टेढ़ई बिंद व सीता कुमारी (13) पुत्री मुन्नुलाल बिंद की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की ओर से विधिक कार्रवाई की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने के बाद बीमार हुए रमाशंकर (40) पुत्र टेढ़ई बिंद, रानी देवी (25) पत्नी आशीष,

टेढ़ई (70) पुत्र स्व. कल्लू बिंद एवं गीता (06) पुत्री मुन्नु बिंद की स्थिति अब सामान्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story