सीएम ग्रीड में 349 करोड़ से होगा गाजियाबाद के 6 प्रमुख मार्गों का सौन्दर्यीकरण

सीएम ग्रीड में 349 करोड़ से होगा गाजियाबाद के 6 प्रमुख मार्गों का सौन्दर्यीकरण
WhatsApp Channel Join Now
सीएम ग्रीड में 349 करोड़ से होगा गाजियाबाद के 6 प्रमुख मार्गों का सौन्दर्यीकरण








गाजियाबाद,31जनवरी(हि.स.)। सी एम ग्रीड के अंतर्गत गाजियाबाद नगर निगम शहर के प्रमुख मार्गों का सौन्दर्यीकरण करेगा। जिसमें 349 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बुधवार को महापौर सुनीता दयाल ने इन मार्गों का निरीक्षण भी किया। इनकी डी पी आर तैयार कर सौन्दर्यीकरण हेतु प्लानिंग भी हो चुकी है। जिसमे मोहन नगर बस अड्डे से मोहन नगर चौराहे होते हुए एयर फोर्स स्टेशन,एलिवेटेड रोड से हिण्डन मेट्रो स्टेशन,राज नगर एक्सटेंशन चौराहे से एलिवेटेड रोड,राज नगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ रोड,एयर फोर्स स्टेशन से शेष नाग द्वार तथा शेष नाग द्वार से एलिवेटेड रोड तक शामिल किए गए हैं। महापौर सुनीता दयाल ने निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जिसमे मुख्य अभियंता एन के चौधरी,अधिशासी अभियंता देश राज सिंह,सहायक अभियंता गणेश लाल,अवर अभियंता विनोद कुमार उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि सी एम ग्रीन रोड के अंतर्गत उपरोक्त क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण, फुटपाथ, साइकल ट्रैक,अंडरग्राउंड वायर, एवं अन्य सौन्दर्यकरण का कार्य कराया जाएगा।सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत सभी सड़को को छोड़ा किया जाना है जिससे यातायात की सामस्य न हो सके और ट्रैफिक की आसानी से निकासी हो सके। सभी सड़कों पर फुटपाथ कंक्रीट के बनाये जाएंगे साथ ही सुंदर फूलदार पौधे लगाए जाएंगे और सुंदर रंगाई पुताई पेंटिंग की जाएगी। साईकल ट्रैक रोड के साथ साथ 6 इंच उचा कर साइकल ट्रैक बनाया जाएगा जिसमे कलरफूल ट्रैक होगा जो दिखने में अति सुंदर लगेगा।अंदर ग्राउंड वायर सभी रोड के आस पास ओर ऊपर से जाने वाले लाईट के पोल ओर तार को हटा कर अंदर ग्राउंड किया जाएगा जिससे सुंदरता बढ़ेगी।सौन्दर्यकरण में सभी रोड के आस पास ग्रीन एरिया बनाया जाएगा जिसमे हर 20 मित्र पर सुंदर चित्रकला की प्रस्तुति होगी, शिलापट्ट की अद्भुत मूर्ति स्थापित की जाएगी, घास लगाई जाएगी,जगह जगह पर पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी होगी जिससे सौन्दर्यकरण में चार चांद लगेंगे। निरीक्षण के दौरान महापौर ने सभी जगह रंगीन फवारे लगाने के,शिलापट्ट के जानवरों के स्टेचू लगाने,वेस्ट प्लास्टिक की अद्भुत कृतियों से साज सज्जा करने, शेर की स्टेचू, रोड पर सभी के सुरक्षित रहने,रोड क्रोसिंग के लिए रेड लाइट की व्यवस्था और भव्यता से सौन्दर्यीकरण के निर्देश दिए हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story