हरदोई: बड़े पैमान इंस्पेक्टर और दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

हरदोई: बड़े पैमान इंस्पेक्टर और दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
WhatsApp Channel Join Now
हरदोई: बड़े पैमान इंस्पेक्टर और दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर




हरदोई, 09 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने शनिवार को छह इंस्पेक्टर और आठ सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है। वहीं, बघौली चौकी प्रभारी एवं हेड कांस्टेबिल को लाइन हाजिर कर दिया।

एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया है। प्रभारी अपराध शाखा उमाकांत दीपक को अपराध शाखा विवेचना सेल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर प्रियम्बद मिश्रा को आईजीआरएस सेल/जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है।आईजीआरएस सेल/जन शिकायत प्रकोष्ठ और चुनाव सेल के प्रभारी अनिल यादव सिर्फ चुनाव सेल के प्रभारी रहेंगे।

इसी तरह पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार को रिट सेल और मॉनिटरिंग/पैरवी सेल व पैरवी सेल के प्रभारी विद्या सागर पाल मॉनिटरिंग सेल व पैरवी सेल का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई जर्रार अंसारी को पुलिस लाइन से अरवल भेजा गया है। एसआई रोहित कुमार पाण्डेय को एसएसआई पिहानी बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात एसआई फहीम खां को बेनीगंज कोतवाली भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात चल रहे एसआई अभय कुमार सिंह अब गौसगंज पुलिस चौकी के प्रभारी होंगें। जबकि वहां तैनात किए गए अनिल कुमार को शाहाबाद रवाना किया गया है। इसके अलावा बघौली चौराहा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र मिश्रा, टड़ियावां थाने मे एसआई विजय कुमार मिश्रा और बघौनी चौराहा पर तैनात हेड कांस्टेबल आंसू पुलिस चौकी पर तैनात किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story