कार्यकाल पूरा होने पर मेरठ से छह डीएसपी का तबादला

कार्यकाल पूरा होने पर मेरठ से छह डीएसपी का तबादला
WhatsApp Channel Join Now
कार्यकाल पूरा होने पर मेरठ से छह डीएसपी का तबादला


मेरठ, 13 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ जनपद में अपना निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के बाद छह पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। जबकि उनके स्थान पर छह नए डिप्टी एसपी आए हैं।

मेरठ जनपद में छह पुलिस उपाधीक्षकों का कार्यकाल पूरा हो गया था। उन्हें रिलीव करने का इंतजार किया जा रहा था। मेरठ से सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया को उन्नाव, सीओ कोतवाली अमित राय को एटा, सीओ लाइन रुपाली राय को मुजफ्फरनगर, सीओ कैंट पूनम सिरोही, देवेश सिंह को कमिश्नरेट आगरा, आशीष शर्मा को मथुरा भेजा गया है। इनके सथान पर छह डिप्टी एसपी का मेरठ स्थानांतरण किया गया है। इनमें डिप्टी एसपी सौरभ सिंह कमिश्नरेट आगरा से, प्रकाश चंद अग्रवाल कमिश्नरेट लखनऊ से, आशुतोष कुमार कमिश्नरेट लखनऊ से, संतोष कुमार सिंह कमिश्नरेट प्रयागराज से, अभिषेक तिवारी मथुरा से और नवीन शुक्ला गोंडा से आ रहे हैं। जल्दी ही नए डिप्टी एसपी मेरठ आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story