हीट स्ट्रोक से छह की मौत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया इनकार

हीट स्ट्रोक से छह की मौत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया इनकार
WhatsApp Channel Join Now
हीट स्ट्रोक से छह की मौत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया इनकार


हीट स्ट्रोक से छह की मौत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया इनकार


--पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी पुष्टि, विभिन्न क्रॉनिक बीमारियों से हुई लोगों की मौत

जौनपुर, 31 मई (हि.स.)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में उस समय अफरा तफरी मच गई जब करीब एक दर्जन से अधिक मरीज आकर भर्ती हो गए। सभी के लक्षण लगभग समान थे। चार लोगों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि आधा दर्जन लोग अभी भी भर्ती हैं।

मृत लोगों में सुभाष गुप्ता 55 वर्ष निवासी हिम्मतनगर, रमाकांत 70 वर्ष निवासी भिखारीपुर, मस्तराम गौतम 63 वर्ष निवासी चवरिया, रायसहाब निषाद 65 वर्ष निवासी प्यारेपुर शामिल हैं। ये चारों लोग गुरुवार को करीब 7 बजे के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज आए। डाक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मछलीशहर तहसील अंतर्गत भी एक युवक की मौत हुई। जबकि जलालपुर में भी एक की हीट स्ट्रोक से मौत का मामला सामने आया है। हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या जिले में 6 हुई है। जबकि जिला प्रशासन इससे साफ इनकार कर रहा है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक मरीज भर्ती भी हैं।

मौत के मामले में जिला प्रशासन का साफ तौर पर कहना है कि यह मौतें हीट वेव से हुई यह कह पाना मुश्किल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। जिले में दो दिन से लगातार हो रही है मौत के बारे में शुक्रवार को जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि मौत किस कारण से हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम पड़ पाएगा। हालांकि हीट स्टोक से मरने की बात की जा रही है यह कितना सही है यह रिपोर्ट से ही पता चलेगा। जिले में 6 मौत हुई है जिसमें एक मछली शहर चार सुजानगंज और एक जलालपुर में है लेकिन यह कहना मुश्किल है कि यह हीट स्ट्रोक से मौत है। कुछ बुजुर्गों की मौत हुई है जिसमें तमाम तरह की क्रॉनिक डिजीज बीमारियां भी हैं। जैसे हार्ट अटैक शुगर बीपी वह अन्य बीमारियों के कारण भी लोगों की मौत हुई है।

यह जरूर है कि इन दिनों हमारे जिला अस्पताल और सीएससी पर भी मरीज की तादाद बढ़ी है जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं और जो दवाई है वह भी उपलब्ध हैं। जिन मरीजों के मौत की बात की जा रही है वह सभी ब्रॉड डेड सीएससी पर ले गए थे। लोगों से अपील करेंगे कि वह घरों से बाहर तभी निकलें जब कोई बहुत आवश्यक हो, गमछा का प्रयोग करें शरीर को ढक कर निकलें और भी ऐसी तमाम बातें हैं जिसे लोग ध्यान रखें।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story