श्री सीताराम मंदिर गुजराती मोहल्ला में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
श्री सीताराम मंदिर गुजराती मोहल्ला में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ


मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वाधान में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्री सीताराम मंदिर गुजराती मोहल्ला में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में 101 महिलाएं पीतांबर वस्त्रों में अपने सिर पर कलश रखकर भगवान के भजनों का गुणगान करते हुए नाचते गाते चल रही थी।

कलश यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर अताई मोहल्ला से प्रारंभ होकर मंडी चौक, सर्राफा बाजार, पान दरीबा होते हुए कथा स्थल सीताराम मंदिर पर पहुंचीं। जहां पर पूजन के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा व्यास आचार्य पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर मनुष्य सभी पापों से मुक्त हो कर मोक्ष को प्राप्त कर लेता है और सद्गति प्राप्त कर लेता है। कथा व्यास ने आगे बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सभी वेद पुराणों का सार है। श्रीमद्भागवत कथा जहां भी हो रही हो उसका समय अनुसार श्रवण अवश्य करना चाहिए।

कथा में यजमान इन्द्र प्रकाश रस्तोगी, गीता रस्तोगी, शचींद्रनाथ भटनागर, खुशबु भटनागर सहित व्यवस्था में श्याम कृष्ण रस्तौगी, रीना रस्तोगी, नवनीत शर्मा सोनाली शर्मा,कृकिता शर्मा, सुरेश गुप्ता पंडित शिव दत्त शर्मा आदि ने सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story