अतिक्रमण पर कश्मकश- व्यापारियों ने राज्य मंत्री को दिया ज्ञापन, बोले- अतिक्रमण के लिए हम नहीं ऑटो रिक्शा दोषी
सीतापुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। सीतापुर में अतिक्रमण को लेकर जिला अधिकारी की सख्ती के बाद अब प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल शुरू हो गया है. पिछले कई दिनों से नगर की मुख्य बाजार में अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन की ओर से तगड़ी कार्यवाही हुई है। इसको लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता के नेतृत्व में जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व आंख अस्पताल रोड के लगभग डेढ़ सौ दुकानदारों/व्यापारियों ने शुक्रवार शाम को नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु जी’ से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की। व्यापारियों ने हस्ताक्षरित मांग पत्र सौंपकर अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।
व्यापारियों ने बताया कि वे दवा, फर्नीचर, चश्मा, रेडीमेड, प्लाईवुड, सनमाइका व खाद्य पदार्थों के व्यापार से जुड़े हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उन्होंने स्वैच्छा से अपने टीन शेड उतरवा दिए हैं और काउंटरों को शटर के अंदर कर लिया है। सभी दुकानदार नाली के पीछे रहकर कारोबार कर रहे हैं तथा कहीं भी यातायात में बाधा नहीं पहुंच रही। व्यापारियों का कहना था कि जाम की सबसे बड़ी वजह सड़क पर खड़े ऑटो रिक्शा हैं, न कि दुकानें।
व्यापारी नेताओं द्वारा दिए गए मांग पत्र में मंत्री से निवेदन किया कि नगर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने में व्यापारी समाज पूर्ण सहयोग दे रहा है, इसलिए अनावश्यक रूप से किसी की रोजी-रोटी प्रभावित न की जाए। प्रशासन जो भी गाइडलाइन देगा, उसका वे पालन करेंगे ताकि अतिक्रमण समस्या का समाधान भी हो और व्यापार भी सुरक्षित रहे।
वहीं मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ ने सभी व्यापारियों से अलग-अलग बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी से फोन पर बात कर निर्देश दिया कि व्यापारियों को अनावश्यक भयभीत न किया जाए और मानवीय व व्यावहारिक तरीके से समाधान निकाला जाए।
व्यापारियों ने बताया कि वे कई दिनों से आशंका में कारोबार कर रहे हैं, इसलिए प्रशासन जल्द स्पष्ट व्यवस्था बनाकर राहत प्रदान करे।
मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से मयंक शंकर गुप्ता, बृजेश रस्तोगी, हर्षल जायसवाल, विकास राठौर, अफजाल अहमद, राजेंद्र, सगीर अहमद, अरशद, अराफात, शगुन, रवि कुमार, सरदार हरि सिंह, सरताज अली, अमरजीत सिंह, सरिता अस्थाना, राजबहादुर सिंह, निशांत शुक्ला, सुनील शर्मा, अनुज त्रिपाठी, पिंकू वर्मा, मनोज यादव सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

