जेल में बंद भाईयो की कलाईयों पर बहनों ने बांधी राखी
जालौन, 19 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए जिला कारागार में पूरे दिन बहनों की आवाजाही बनी रही। करीब 500 बहनों ने जेल पहुंचकर वहां बंद अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधी और तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया। इस मौके पर जेल स्टाफ ने बहनों को राखी, टीका, मिठाई व थाली मुहैया कराई। एहतियात के तौर पर जेल के गेट पर महिला पुलिसकर्मी तैनात रही।
हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के त्योहार पर जिला कारागार में काफी उत्साह रहा। सोमवार को उरई कारागार में भी पर्व खूब धूमधाम से मनाया गया। दूर-दूर से बहने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने आई। जिनका जेल अधीक्षक नीरज देव की अगुवाई में जेल स्टाफ ने पूरा ख्याल रखा। जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने आने वाली करीब 500 बहनों को अंदर प्रवेश दिया गया और उनको जेल स्टाफ की तरफ से राखी टीका मिठाई व पूजा के लिए थाली दी गई। जेल गेट पर बहनों की लगी लाइन के मद्देनजर वहां महिला पुलिसकर्मी तैनात रही। भाइयों से मिलने के बाद कुछ बहनों ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों की कलाई पर भी रक्षा कवच बांधा और मिठाई खिलाकर और भाइयों ने भी अपनी बहनों को तोहफे दिए बड़े हर्ष उल्लास से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।