मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ चुनाव प्रचार में बेटी के बाद अब बहन भी उतरी
- सेना से सेवानिवृत्त बहन पूनम रावत जनता से मतदान की कर रहीं अपील
मैनपुरी, 27 अप्रैल (हि.स.)। एक तरफ उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव के दौरान उप्र में 80 की 80 सीट जीतने की बात करते हुए चुनाव प्रचार करती नजर आ रही है, तो वहीं इंडी गठबंधन भी किसी से पीछे नहीं है। भाजपा को शिकस्त देने के हर प्रकार की कोशिश करते हुए विपक्षी गठबंधन चुनाव प्रचार में जुटा है। भाजपा की नीतियों को जन विरोधी बताते हुए जनता के बीच जाकर लोकतंत्र बचाने की दुहाई देकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिख रहे हैं।
अगर हम बात मैनपुरी लोकसभा सीट की करें तो यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं। जिनके प्रचार के लिए सपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अब उनकी बेटी अदिति यादव भी जगह-जगह जाकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। डिंपल के चुनाव बेटी ही नहीं अब बहन भी प्रचार और जनता से वोट की अपील के लिए मैनपुरी की सड़कों, गलियों और चौक-चौराहों पर देखी जा रही हैं।
बड़ी बहन डिंपल यादव के चुनाव प्रचार के लिए उनकी बहन पूर्व लेफ्टिनेंट पूनम रावत चुनाव प्रचार के लिए मैनपुरी पहुंची। यहां पर प्रचार करते हुए पूनम ने शहर में लोगों से मुलाकात कर डिंपल के लिए मतदताओं से समर्थन और मतदान करने की अपील की। पूनम रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह लेफ्टीनेट कर्नल के रूप में आर्मी में 20 साल सेवा कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है। यहां के लोगों ने नेताजी को सालों साल भरपूर सपोर्ट किया है। अपनी बड़ी बहन डिंपल को पूनम ने भाभी कहकर संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी लोग डिंपल भाभी को यहां की जनता सपोर्ट करेगी और भारी मतों से विजयी बनाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/जेपी शाक्य/मोहित/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।