सीसामऊ उप चुनाव बदल देगा उत्तर प्रदेश की राजनीति : श्याम लाल पाल
— नसीम सोलंकी सीसामऊ से दर्ज करेगी भारी जीत
कानपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का दावा है कि सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव में एक बार फिर साइकिल ही चलेगी। यहां से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही हैं। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी को जिस प्रकार परेशान किया गया और जिस तरह उनकी सदस्यता छीन ली गई, यह किसी से छिपा नहीं है। यह उपचुनाव सीसामऊ तक सीमित नहीं रहेगा और यह चुनाव उत्तर प्रदेश की राजनीति बदल देगा।
शुक्रवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ एक गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक की। उन्होंने सबसे पहले सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के जोनल सेक्टर, बूथ प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की एवं चुनाव के कार्य प्रगति की भी रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की। पीडीए सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा का यह चुनाव प्रदेश की भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा, क्योंकि सीसामऊ विधानसभा का यह चुनाव सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी की रिकार्ड मतों से जीत हासिल कर कानपुर महानगर में एक इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, मजदूर और अल्पसंख्यक व्यापारी सभी परेशान हैं तथा भाजपा से जनता का मोह भंग हो गया है।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा अपराध
पीड़ीए सम्मेलन में इटावा के सांसद जितेंद्र दोहरे ने कहा कि प्रदेश में अपराधों का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है। लूट, हत्या, डकैती और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। प्रदेश की भाजपा सरकार अपराधों व भ्रष्टाचार को रोकने में असफल साबित हो गई है। सीसामऊ विधानसभा का एक-एक कार्यकर्ता अपनी निष्ठा व लगन से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को विजयी बनाकर भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर देंगे। भाजपा सरकार सपा के बढ़ते जनाधार से घबराकर अनर्गल बयानबाजी करके कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ना चाहती है, लेकिन सपा कार्यकर्ता भाजपा के अनर्गल बयानबाजी से घबराने वाले नहीं हैं।
नौजवानों को नहीं मिल रहा रोजगार
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि बढ़ती बेतहाशा महंगाई तथा बेरोजगारी से जनता की कमर टूट गई है। आज प्रदेश से रोजगार व व्यापार के अवसर लगभग समाप्त हो गए हैं। पढ़ा लिखा नौजवान अपनी डिग्रियां लेकर सड़कों पर घूम रहा है, लेकिन नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इस दौर में बढ़ती बेतहाशा महंगाई से जनता को अपने परिवार का भरण पोषण करने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है
सपा के कार्यकर्ताओं को मिल रही धमकी
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि कानपुर का प्रशासन सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके भाजपा के इशारे पर धमकी देने का कार्य कर रहा है। उनकी सोच है कि इससे सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर जाएगा, लेकिन सपा कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं है। हमें इस चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करके नसीम सोलंकी को लखनऊ विधानसभा भेजना है।
यह रहे मौजूद
प्रदेश अध्यक्ष की समीक्षा बैठक में सह प्रभारी प्रेम प्रकाश वर्मा, संजय सिंह, बंटी सेंगर, पूर्व सांसद राजाराम पाल, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक मो हसन रुमी, पूर्व विधायक दिलीप सिंह कल्लू, पूर्व विधायक सतीश निगम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, सुजाउरहमान, अपर्णा जैन, नीतेंद्र यादव, ओमप्रकाश मिश्रा, नसीरुद्दीन एडवोकेट, सरताज अनवर, शबाब अबरार, आनंद शुक्ला, महेन्द्र सिह, परमवीर सिंह गंभीर, वीरसेन यादव,आशीष चौबे आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।