सीसामऊ उपचुनाव के नामांकन के दूसरे दिन ​बिके दस नामांकन पत्र

WhatsApp Channel Join Now
सीसामऊ उपचुनाव के नामांकन के दूसरे दिन ​बिके दस नामांकन पत्र


कानपुर,19 अक्टूबर(हि.स.)। सीसामऊ विधान सभा 213 के उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को निर्वाचन कार्यालय से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रवि कुमार गुप्ता समेत कुल 10 नामांकन पत्र प्रत्याशी ले गए। हालांकि अब तक किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन राष्ट्रीय किसान श्रमिक पार्टी के प्रत्याशी अनंत कुमार ने 4 नामांकन पत्र लिया और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में रवि कुमार गुप्ता ने एक पर्चा, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सपना गुप्ता, अजय सिंह, अजय कुमार शुक्ला, गुरमीत सिंह गांधी, सतनाम सिंह एक—एक पर्चा ले गए। इस तरह नामांकन के दूसरे दिन कुल दस नामांकन पत्र बिक्री किए गए। हालांकि अब तक किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story