एसआईआर के विराेध में प्रदर्शन करने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

WhatsApp Channel Join Now
एसआईआर के विराेध में प्रदर्शन करने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए


वाराणसी, 7 दिसंबर (हि.स.)। वाराणसी में सर्किट हाउस के बाहर से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर प्रदर्शन करने जा रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। रविवार को यूथ कांग्रेस के घोषित प्रदर्शन को लेकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां जुटे थे। जैसे ही कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए बाहर आए उन्हें कैंट थाना की पुलिस ने हिरासत में ले लिया और वाहन में बैठाकर ले गए।

वहीं सर्किट हाऊस में मौजूद यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु को कैंट पुलिस ने नजरबंद कर लिया। उदय भानु ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन पर रोक लगा रखे हैं, यह सही बात नहीं है। हमारे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। एसआईआर को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा, उत्तर प्रदेश की सरकार फिर चाहे जो भी कर लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story