भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुधांशु त्रिवेदी ने मतदाताओं के फॉर्म-6 भरवाये
लखनऊ, 17 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'मतदाता जोड़ो अभियान' के तहत घर-घर जाकर फॉर्म-6 वितरण का अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ मध्य विधान सभा के मंडल 9 बूथ संख्या-303 में बूथ पर एसआईआर अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची में पुराने मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म संख्या–06 भरवाये। इस दौरान महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी एवं मध्य विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रजनीश गुप्ता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता रवि प्रकाश जायसवाल ने नव मतदाताओं को फॉर्म-6 वितरित किए। युवाओं ने बड़े उत्साह और जोश के साथ फॉर्म प्राप्त किए तथा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की इच्छा जताई। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सुनिश्चित करेगा कि कोई भी योग्य युवा मतदाता सूची से वंचित न रहे। पार्टी कार्यकर्ता निरंतर घर-घर पहुंचकर फॉर्म भरवाने और जमा करवाने में सहयोग कर रहे हैं, ताकि लोकतंत्र की मजबूती में हर युवा की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। यह प्रयास भाजपा की संगठनात्मक मजबूती और जनसहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आशीष सैनी (बूथ अध्यक्ष), हर्षित पांडे, रोहित जायसवाल, बॉबी पाल, हिमांशु सोनकर, लकी पांडे, प्रांशु पाल, शिवम त्रिपाठी, दिलीप गुप्ता सहित क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

