सिपाही भर्ती परीक्षा व आला हजरत उर्स के लिए चलेंगी छह स्पेशल ट्रेनें
मुरादाबाद, 29 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा व बरेली में आयोजित होने वाले आला हजरत उर्स के लिए छह स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 043 24/04323 योग नगरी ऋषिकेश-बालामऊ-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 30 और 31 अगस्त को चलेगी। 04321/04322 हरदोई-दिल्ली-हरदोई 31 अगस्त और 1 सितंबर को चलेगी, 04317/04318 बालामऊ- सहारनपुर-बालामऊ स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त और 1 सितंबर को चलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने आगे बताया कि स्टेशन पर सहयोग केंद्र एवं एनाउंसमेंट एवं सोशल मीडिया द्वारा निरंतर स्पेशल गाड़ियों की जानकारी प्रदान की जा रही है। रेल परिसर एवं गाड़ी में यात्रा के दौरान किसी भी समस्या ,शिकायत या मदद हेतु एकीकृत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर या रेल मदद एप के जरिए सहायता प्राप्त की जा सकती है I
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।