कैन्सर मरीजों के लिए दान किया सिंगल डोनर प्लेटलेट्स

कैन्सर मरीजों के लिए दान किया सिंगल डोनर प्लेटलेट्स
WhatsApp Channel Join Now
कैन्सर मरीजों के लिए दान किया सिंगल डोनर प्लेटलेट्स


मीरजापुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के 11 रक्तवीरों ने टाटा मेमोरियल होमी भाभा कैन्सर हॉस्पिटल वाराणसी जाकर रविवार को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दान किया।

संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने एसडीपी दान करते हुए बताया कि मुझे अपना 55वां डोनेशन करते हुए सबसे ज्यादा गर्व इस बात का हो रहा है कि संस्था ने मेरे जन्मदिन पर कैम्प आयोजित कर मुझ सबसे बड़ा तोहफा दिया और उत्साह बढ़ाया है। यह तभी सम्भव हो पाता है जब रक्तवीरों का साथ हो, जो अपना कीमती समय निकालकर इस नेक कार्य में सदैव साथ खड़े रहते हैं।

सचिव अभिषेक साहू ने बताया कि विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट मीरजापुर के साथ ही वाराणसी में भी रक्त की सेवा रक्तदाताओं के साथ देती है ताकि मानवता का परम कर्तव्य निभता रहे।

एसडीपी दान करने वाले अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी, कार्य. सदस्य हिमांशु कसेरा, विनय कुमार, सक्रिय सदस्य मोहित कसेरा, अमन कुमार सेठ, रोहित जैन, विकल वर्मा, दीपक सिंह, सर्वेश कुमार, मोहित सेठ, आदित्य चौरसिया रहे। इस दौरान इंडियन बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष पैरिवाल, कीरत सिंह डंग, आदित्य बरनवाल, शशांक गुप्ता, सौम्या दुबे एवं बनारसी इश्क के फाउंडर रोहित साहनी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story