काशी गंगा महोत्सव में आए गायक हंसराज रघुवंशी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
वाराणसी, 04 नवम्बर (हि.स.)। काशी गंगा महोत्सव 2025 के समापन समारोह में भाग लेने मंगलवार को वाराणसी आए भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। दरबार में पत्नी कोमल के साथ दर्शन पूजन के बाद भजन गायक ने मंदिर चौक में फोटो भी खिंचवाई। 'मेरा भोला है भंडारी' गीत से प्रसिद्ध हुए गायक हंसराज रघुवंशी भगवान शिव के उपासक भी हैं। उनको मंदिर में देख शिवभक्त हर—हर महादेव का उद्घोष कर उनका स्वागत करते रहे।
भजन गायक हंसराज रघुवंशी काशी गंगा महोत्सव के अन्तिम निशा में शाम को अपनी प्रस्तुति भी देंगे। हंसराज रघुवंशी के भजनों को सुनने के लिए संगीत रसिकों में भी उत्साह है। बताते चलें गायक हंसराज रघुवंशी ने पूनम के साथ दो बार शादी रचाई है। दूसरी बार उन्होंने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित त्रियुगी नारायण मंदिर में विवाह रचाया। इसकी तस्वीरें हंसराज ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। उनकी पत्नी कोमल सकलानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस विवाह की तस्वीरें साझा की । इससे पहले गायक हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी ने अक्टूबर 2023 में हिमाचल प्रदेश के मंडी में विवाह रचाया था। रामनगरी अयोध्या में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उनका जय सिया राम भजन काफी पसंद किया गया।
गंगा महोत्सव के तीसरी निशा में सोमवार देर शाम पद्मश्री मालिनी अवस्थी का लोक गायन सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गए। उन्होंने उड़ी जाओ रे सुगना से अपने गायन की शुरुआत की। इसके बाद डम-डम डमरू बजावेला हमार जोगिया,खेले मसाने में होरी आदि गानों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीसरे दिन अमलेश कुमार शुक्ल और आस्था शुक्ल का लोकगायन,माधुरी शांभवी का कथक, अलीशा मिश्रा का तबला वादन, मीना मिश्रा का गायन, विशाल कृष्णा का कथक भी श्रद्धालुओं ने सराहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

