सरकार अनर्गल राग अलापने के बजाय अपने दायित्व को समझें और कार्यवाही करे : कांग्रेस
-दिवंगत पुण्य आत्माओं की शान्ति के लिए कांग्रेस ने किया मौन श्रद्धांजलि सभा
अमेठी, 05 जुलाई (हि.स.)। हाथरस हादसे में दिवंगत श्रद्धालुओं के आत्मा की शांति के लिए अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा के निर्देश और सानिध्य में मौन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मौन खत्म होने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हाथरस में जो दुखद घटना घटी, उसका जिम्मेदार कौन है। डबल इंजन के सरकार की गैर जिम्मेदाराना हरकत की वजह से कभी पुल गिरने से ट्रेन एक्सीडेंट भगदड़ में सैकड़ों मौते होती हैं। सरकार अनर्गल राग अलापने के बजाय अपने दायित्व को समझें और कार्यवाही करे।
उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करें, मगर जवाबदेही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं। यह दुखद बात है। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ हाथरस घटना में मृतक और घायल श्रद्धालुओं के परिवार के परिजनों का यथोचित मदद करें। सभा समापन पर सभी कांग्रेसियों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि घायल व मृतक परिवार के परिजनों को शक्ति दे और यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस संगठन के ब्लॉक और न्याय पंचायत मंडल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, फ्रंटल संगठनों के साथ पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।