विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विधायक, पंचायत अध्यक्ष ने निकाला मौन जुलूस
महोबा, 14 अगस्त (हि.स.)। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा के सदर विधायक राकेश गोस्वामी, जिला भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, हमीरपुर डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संतोष चौरसिया ने मौन जुलूस निकाल कर लाखों विस्थापित हुए लाेगाें के संघर्ष और बलिदान को याद किया।
सिटी प्लाजा गेस्ट हाउस में भाजपा द्वारा विभाजन की विभीषिका दिवस के मौके पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।