सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की घटना निंदनीय : विश्व हिन्दू परिषद
मुरादाबाद, 14 सितम्बर (हि.स.)। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बीते दिनों यह मामला सामने आया था कि इलाके में बने सिलाई केंद्र की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। धर्मांतरण का यह खेल कोई और नहीं बल्कि केंद्र संचालिका और उसका पति कर रहा है। प्रकरण थाना तक पहुंचा तो पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद ने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने के पीछे कोई बहुत बड़ी साजिश करार दिया है।
विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता ने शनिवार को इस संबंध में एक पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि मूंढापांडे थाना क्षेत्र में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में तीन युवतियों के साथ प्रशिक्षण केंद्र संचालिका और उसके पति द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने व छेड़खानी करने की घटना गंभीर है। जनपद में बीते माह लैक्मे अकादमी में भी इसी तरह की घटना वहां के छात्र-छात्राओं के साथ हुई थी। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने के पीछे कोई बहुत बड़ी साजिश है। उन्होंने मांग की कि पुलिस-प्रशासन और एलआईयू ऐसी घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराएं। धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपितों की बीते वर्षों में क्या-क्या गतिविधियां रही हैं, किन-किन लोगों के साथ इनका मिलना जुलना रहा हैं। इनका किसी आतंकी संगठन के साथ इनका जुड़ाव तो नहीं हैं यह सभी जांच के बिंदु हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।