काव्य संग्रह का सिक्किम के राज्यपाल करेंगे लोकार्पण
सुलतानपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। डाॅ एम.पी सिंह की कृति का सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य पांच फरवरी को लोकार्पण करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजशास्त्री एवं साहित्यकार डाॅ एम पी सिंह की कृति हिमालय के आंगन से (यात्रा संस्मरण) एवं विरवा काव्य संग्रह के लोकार्पण समारोह में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि होंगे एवं प्रो. (डॉ) राधेश्याम सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।
सिक्किम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य रविवार 4 फरवरी को जिले में आ जाएंगे। वह रात्रि विश्राम पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में करेंगे। श्री आचार्य 5 फरवरी को 10:30 बजे कार्यक्रम स्थल क्षत्रिय सभागार, एमजीएस इंटर कालेज परिसर में पहुंचेंगे। लगभग 2 घंटे कार्यक्रम में रहने के बाद राज्यपाल 12:30 बजे बिजेथुआ महावीरन के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /दयाशंकर
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।