सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य पहुंचे पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी के घर
-कुशल क्षेम लिया, पुरानी यादों को साझा किया
वाराणसी, 11 मई (हि.स.)। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य शनिवार शाम भाजपा के दिग्गज नेता और शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी 'दादा' के गोदौलिया बड़ादेव स्थित आवास पर पहुंचे। यहां राज्यपाल ने 'दादा' से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पूछा। आवास पर कुछ देर रुकने के दौरान राज्यपाल ने सहजता के साथ दादा के साथ पुरानी यादों को ताजा किया। इसी दौरान शहर दक्षिणी के भाजपा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी भी समर्थकों के साथ दादा के आवास पर पहुंचे। विधायक ने राज्यपाल और दादा का अभिवादन किया और दादा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो में आने के लिए आमंत्रित किया।
गौरतलब हो कि सिक्किम के राज्यपाल अपने गृह जनपद काशी में तीन दिवसीय प्रवास पर आए हुए हैं। प्रवास के दूसरे दिन राज्यपाल पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी के आवास पर आने के पहले रामनगर में भाजपा के पुराने कार्यकर्ता और रामनगर नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन धर्मेश्वर सिंह के गोला घाट स्थित आवास पर पहुंचे। यहां परिवार में एक महिला सदस्य की मृत्यु होने पर परिजनों से शोक जताया। इसके बाद वे सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्हें भोट भारतीय ज्ञान परम्परा सेवामणि सम्मान से अलंकृत किया गया। सम्मान मिलने पर राज्यपाल ने अपने सोशल मीडिया के अधिकृत प्लेटफार्म पर खुशी जताई।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।