सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने सुनील ओझा के परिजनों से की मुलाकात
वाराणसी, 13 दिसंबर (हि.स.)। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य काशी प्रवास पर हैं। राज्यपाल बुधवार को भाजपा के बिहार प्रदेश के सह प्रभारी रहे सुनील ओझा के लहरतारा स्थित आवास महावीर हाइट्स पहुंचे। यहां राज्यपाल ने स्व. सुनील ओझा के परिवारजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना जताई। राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने स्व. सुनील ओझा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। फिर परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।
राज्यपाल ने कहा कि सुनील ओझा का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय रहा है। ऐसे कर्मठ एवं जन समर्पित नेता का असामयिक निधन हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि सुनील ओझा ने अपना सम्पूर्ण जीवन पार्टी और जनसेवा के लिए समर्पित किया। इस अतुल्य सेवाभाव के लिए वह हमारे स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे।
इसके पहले, वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा के नेताओं ने राज्यपाल आचार्य की अगवानी की। एयरपोर्ट पर भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में नागेंद्र रघुवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, सुरेश सिंह, मनीष पाल, सोमनाथ यादव, प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा शैलेश पांडेय आदि ने स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।