सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग काशी पहुंचे, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
वाराणसी,15 दिसम्बर (हि.स.)। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के थाप पर मुख्यमंत्री तमांग का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सुरेश सिंह, शैलेंद्र किशोर पांडेय, शीतला प्रसाद, डॉक्टर जयप्रकाश दुबे, अवधेश सिंह सारथी, हिटलर सिंह, मनीष पाठक, अरविंद मिश्रा, अजय पटेल, अभिषेक राजपूत, प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा क्षेत्र उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा शैलेश पांडेय आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।