सीसीएस विश्वविद्यालय में साइन बोर्ड तोड़कर लिखे जातिसूचक शब्द, छात्रों का हंगामा
मेरठ, 23 नवम्बर (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के ललित कला विभाग के बाहर लगे शिलापट्ट पर इंडिया लिखे साइन बोर्ड को तोड़कर जातिसूचक शब्द ’जाट’ लिख दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिलापट्ट से जाट लिखे गए शब्द को हटवा दिया। आरोपित की तलाश की जा रही है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के ललित कला विभाग के बाहर एक साइन बोर्ड लगाया गया था। इस साइनबोर्ड पर इंडिया लिखा हुआ था। कुछ असामाजिक तत्वों ने साइनबोर्ड को तोड़कर उस पर जाट लिख दिया। जातिसूचक शब्द लिखने का पता चलते ही गुरुवार को विश्वविद्यालय के छात्र इकट्ठा हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा की जानकारी मिलते ही कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। कुलपति ने शिलापट्ट से जाट शब्द को हटवा दिया। इसके बाद छात्रों ने ऐसा करने वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अब विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की जांच करके कार्रवाई की बात कह रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।