सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में रात्रि विश्राम करेंगी राजपाल
सिद्धार्थनगर 29 नवंबर (हि. स)। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के सातवें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों बर्डपुर ब्लॉक के छोटे बच्चों एवं दस आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पुस्तक खिलौना एवं बच्चों को साइकिल वितरित किया जाएगा।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में आगामी एक दिसंबर को सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। विश्विद्यालय परिसर सहित सम्बद्ध महाविद्यालयों के छियालिस छात्र छात्राओं को अपनी अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के कारण गोल्ड मेडल राज्यपाल के कर कमलों द्वारा वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सिद्धार्थनगर के बर्डपुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर, बूडा और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पचीस पचीस बालक बालिकाओं को प्रेरक कहानियों की पुस्तकें, स्कूल बैग तथा फल इत्यादि प्रदान करेंगी।साथ ही विकास परियोजना बर्डपुर के अंतर्गत दस आंगनबाड़ी केंद्रों के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्यपाल द्वारा छोटे बच्चों की साइकिल अन्य खिलौने तथा उपहार प्रदान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बलराम/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।