कानपुर में मतदान के दौरान दरोगा और भाजपा नगर अध्यक्ष से हुई तीखी नोकझोंक
कानपुर, 13 मई (हि.स.)। सामान्य लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का हो रहे मतदान के दौरान सोमवार को ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा ने भाजपा नगर अध्यक्ष दीपू पांडेय से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस की अभद्रता के मतदान कक्ष से बाहर नगर अध्यक्ष की पत्नी रोते हुए बाहर निकली।
कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज डबल पुलिस के पास स्थित काकादेव के बूथ पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष दीपू पांडेय अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। जहां मतदान के दौरान किसी बात को लेकर दरोगा से नगर अध्यक्ष की नोकझोंक हुई।
इस पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आम मतदाताओं से अभद्रता कर रही है। हालांकि बाद में भाजपा नगर अध्यक्ष से दरोगा ने कई बार गलती माना। मामला सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस के अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ मतदान करने के लिए अपील करना शुरू कर दिया।
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ ही प्रबुद्ध मतदाताओं से अपील किया है कि उनका मत बहुत महत्वपूर्ण है और यह लोकतंत्र का महापर्व है। इसलिए वह अपने घरों से निकले और अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।