भजन संध्या में जमकर झूमे श्याम के दीवाने
कानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। श्याम के दीवाने श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम महोत्सव में एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत करते हुए बाबा के जयकारे लगाए। लखदातार सेवक फाउंडेशन द्वारा जीटी रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित किये गए इस महोत्सव कार्यक्रम में खलीलाबाद से आये गायक रोमी सिंह द्वारा भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया। महाआरती के बाद भजन संध्या का समापन किया गया।
भजन संध्या की शुरुआत में बाबा की पूजा अर्चना करते हुए अखण्ड ज्योति जलाकर उन्हें 56 भोग का प्रसाद चढ़ाकर संध्या भजन की शुरुआत हुई। दिल्ली से मंगवाए गए फूलों से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। भजन संध्या में भजन गायक कलाकारों ने बाबा के भजनों में खाटू वाला श्याम हमारा है, मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ, मेरे श्याम आते हैं, काली कमली वाला मेरा यार है आदि भजनों को सुनकर श्रद्धालु खुद को झूमने से नहीं रोक पाए। वहीं कुछ श्रद्धालु ऐसे भी दिखाई दिए जो खाटू श्याम के भजनों में इस कदर डूब गए कि उनकी आंखे भी नम हो गयी। मानो वह लोग बाबा को छोड़कर जाना ही नहीं चाहते हो आखिरकार रात होते-होते बाबा को समर्पित इस भजन संध्या का समापन महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस भजन संध्या में फाउंडेशन के अध्यक्ष ईशान्त गुलजानी 'ईलू', महामेली मोहक कक्सेना, कोषाध्यक्ष आकाश महेजा, उत्सव संयोजक मन्नु दीक्षित, अभिमन्यु सक्सेना, दीपक, रजत कसेरा, विकास गुप्ता, राजेश झा आदि श्याम भक्तों ने आनन्द लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap