गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया

WhatsApp Channel Join Now
गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया


लखनऊ, 3 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के मनोनीत अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने गुरुवार को इंदिरा भवन स्थित उ0प्र0 गोसेवा आयोग में पदभार ग्रहण किया। इसके साथ ही जसवन्त सिंह उर्फ अतुल सिंह ने उपाध्यक्ष के रूप में तथा राजेश सिंह सेंगर ने सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए गोसंरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि गोवंश को प्रदेश के किसानों एवं पशुपालकों के लिए समृद्धि का आधार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि गौसंरक्षण कार्यों में योगदान देना हमारे लिए सौभाग्य का विषय है। आयोग के पदाधिकारी प्रदेश में गौसंरक्षण कार्यों में अपना अमूल्य योगदान सुनिश्चित करेंगे। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना और गौजनित उत्पादों को व्यवसायिक रूप से लाभकारी बनाना आयोग की प्राथमिकता रहेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि गोवंश के माध्यम से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story