यूपी पीएससी परीक्षा में पहले प्रयास में श्वेता बनी एसडीएम

यूपी पीएससी परीक्षा में पहले प्रयास में श्वेता बनी एसडीएम
WhatsApp Channel Join Now
यूपी पीएससी परीक्षा में पहले प्रयास में श्वेता बनी एसडीएम


जौनपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले के सिकरारा विकास खंड क्षेत्र के जाम गांव निवासी श्वेता सिंह ने यूपी पीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में पास कर एसडीएम बन गई। बेटी के सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में जाम गांव निवासी श्वेता सिंह ने 11वीं रैंक हासिल किया है। उनके पिता सत्य प्रकाश सिंह, तिलक धारी सिंह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य है। श्वेता को एसडीएम का पद मिलते ही जिले में खुशी की लहर है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

श्वेता ने यूपी पीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में पास करके प्रदेश का मान बढ़ाया है। श्वेता की ग्रेजुएशन की पढ़ाई जौनपुर से हुई है प्रयाग राज में रहकर पीसीएस की तैयारी कर रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र/दीपक/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story