जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने किया नगर पालिका की नवनिर्मित श्रीराम मार्केट का लोकार्पण
चित्रकूट, 16 अगस्त (हि. स.)। नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा जिला मुख्यालय में कचहरी परिसर के समीप बनवाई गई श्री राम मार्केट और माधव मार्केट का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, निवर्तमान सांसद आर के सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता,जिला सहकारी बैंक बांदा- चित्रकूट के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय करवरिया द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर लोकार्पण कर व्यापारियों को दुकानों की चाभियां वितरित की गई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन व नागरिकों के सहयोग से शहर के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई जाती हैं।जिससे अच्छा कार्य होता है। कहा कि शहर के लिए जो सुविधा चाहिए वह सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत तार की वायरिंग भी अंडरग्राउंड कराई जा रही है।चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र है यहां पर काफी पर्यटक व तीर्थ यात्री आते हैं,उन्हे सुविधाएं अच्छी मिले इस पर हम सब लोगों को कार्य करना होगा।
वहीं बांदा - चित्रकूट के निवर्तमान सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि आज आप लोगों को इन दुकानों की चाभी समर्पित की गई है। पहले कचहरी जाने के लिए रास्ता सुगम नहीं था अब वह सुगम हो गया है। यह मार्केट फिर से गुलजार होने जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि धनुष चौराहा का जिस तरह से विकास कराया गया है। उसी तरह से पुरानी बाजार चौराहा को विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी चित्रकूट के विकास के लिए लगातार चिंतित रहते हैं। उन्होंने पर्यटन विकास पर काफी पैसा दिया है।वह विकास की योजनाओं पर तत्काल धनराशि मुहैया कराते हैं। धनुष चौराहा से बेड़ी पुलिया होते हुए भरतकूप तक बीच सड़क में डिवाइड बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।उन्होंने कहा की खोह से लेकर खोही चित्रकूट तक नया चित्रकूट को विकसित कराया जाए। हमारी सरकार चित्रकूट का सर्वांगीण विकास कर रही है। कहा कि पीएम मोदी जी भारत को सर्वश्रेष्ठ भारत बनाने जा रहे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि चित्रकूट भगवान राम की तपोस्थली है। जहां भगवान श्री राम वनवासी के रूप में आकर तपस्या किया है जो आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम माने जाते हैं। चित्रकूट दिव्य व भव्य चित्रकूट कैसे बने इस पर कार्य करने की जरूरत है।नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने जिलाधिकारी सहित सभी जनप्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यहां पर काफी सकरा रास्ता रहा है, जिसको चौड़ा करके नई 57 दुकानें डबल स्टोरी में बनाई गई है।जिनकी चाभी आज व्यापारियों को दी जा रही हैं।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि गुप्ता, सुरेश अनुरागी, शक्ति प्रताप सिंह, राजकुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी और व्यापारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।