वाराणसी में श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकली, पताका प्रभु के चरणों में अर्पित

वाराणसी में श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकली, पताका प्रभु के चरणों में अर्पित
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकली, पताका प्रभु के चरणों में अर्पित


वाराणसी में श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकली, पताका प्रभु के चरणों में अर्पित


वाराणसी, 14 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली पर्व के तीसरे दिन मंगलवार को श्याम मंडल ने मैदागिन स्थित पातालेश्वर मंदिर से श्री श्याम निशान शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा में श्याम प्रभु की अलौकिक झांकी लोगों में आकर्षण का केन्द्र रही। शोभा यात्रा में वाहन पर श्याम प्रभु की तैलीय चित्र फूलों से सजाया गया था। शोभायात्रा बुलानाला, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया, गिरजाघर होते हुए लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची। यहां प्रभु के चरणों में पताका अर्पित करने के बाद आरती उतारी गई। श्रद्धालुओं ने श्याम चालीसा पढ़ा। इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा निकलने के पूर्व निशान पताका का पूजन प्रवीण मांखरिया व गणेश लोहिया ने किया। इसके बाद भक्तों को ध्वज देकर शोभा यात्रा की शुरुआत हुई। शोभा यात्रा में जागृति, संतोष मामा, राकेश अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, विजय बाजोरिया, सुरेश तुलस्यान ने भजन लहर-लहर लहराई रे श्याम ध्वजा लहराई रे... गीत पूरे राह गाई। भजन पर श्रद्धालु झूमते नाचते हुए चल रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story