श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभु राम की शोभायात्रा,भावविभोर हुए रामभक्त

श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभु राम की शोभायात्रा,भावविभोर हुए रामभक्त
WhatsApp Channel Join Now
श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभु राम की शोभायात्रा,भावविभोर हुए रामभक्त


श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभु राम की शोभायात्रा,भावविभोर हुए रामभक्त










गाजियाबाद,13 जनवरी(हि.स.)। संजय नगर में रामभक्तों ने शनिवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वाधान में प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली।

शोभा यात्रा का शुभारम्भ संजय नगर सेक्टर 23 में के ब्लॉक स्थित राम जानकी मंदिर से पूर्ण पूजा विधि विधान के हुआ। यहां से आरंभ होकर यात्रा का विशेष आकर्षण रहने वाले सजीव स्वरुप श्री राम जी की बग्गी सैकड़ों भक्तों के जयघोष के साथ पी ब्लॉक चौराहा,एचजी ब्लॉक चौराहा,अयप्पा मंदिर,एल ब्लॉक मुख्य मार्ग,परमहंस स्कूल,मानसी विहार,जागृति विहार होते हुए एफ ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर (निकट रामलीला ग्राउंड सेक्टर 23) पर सम्पन्न हुईं। विभिन मार्गों पर यात्रा का स्थानीय व्यापारी बंधु व नगर वासियों ने पुष्प वर्षा,प्रसाद वितरण आदि के माध्यम से बड़े ही आदर व गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिन्नदन किया।

यात्रा संपन्न होने पर सभी आमजनों को प्रसाद वितरण करते हुए महाप्रभु श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज से 21 जनवरी तक प्रत्येक घर में प्रतिदिन पांच दीपक जलाते हुए 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।

यात्रा का विशेष आकर्षण

रथ बग्गी में विराजमान सजीव स्वरूप श्री राम जी के दर्शन कर रामभक्त भावविभोर दिखाई दिए। यात्रा के दौरान धुरेंद्र गोयल,सुशील अग्रवाल,परितोष,संजय गर्ग,ब्रह्म पाल, जगत,संदीप मुदगल, रणबीर, शुभम, आशीष, आयुष, पवन, मुकेश वर्मा, प्रदीप चौधरी, मनवीर नागर, पप्पू नागर, कपिल वशिष्ठ, उपेन्द्र शिशौदिया, ओम दत्त कौशिक, उदिता त्यागी, योगेंद्र कुमार, नीरज त्यागी, बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय, संदीप त्यागी, कविता चौहान, रमा, कौशल शर्मा, पूजा सिंह, कौशल चौधरी सहित हजारों रामभक्त शामिल रहे। शोभा यात्रा संपन्न होने पर हनुमान चालीसा का गायन किया गया। राम भक्त टोली ने मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी प्रसाद वितरण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story