भव्यता के साथ निकली श्री राम चरण पादुका शोभायात्रा
प्रयागराज, 21 जनवरी (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा राम उत्सव के अवसर पर श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा महोत्सव समिति प्रयागराज द्वारा श्री राम चरण पादुका शोभायात्रा बड़ी भव्यता के साथ निकाली गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर गणेश केसरवानी, कार्यक्रम संयोजक मोहित कुमार जायसवाल, उदय कुमार, कृष्ण भगवान केसरवानी, ऋषि केसरवानी, राजेश केसरवानी ने शोभा यात्रा में स्थित भगवान जगन्नाथ जी की पालकी को कंधे पर रखकर आगे बढ़ाते हुए एवं आरती कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। यात्रा के पूर्व समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र गुप्ता ने पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर किया।
समिति के महामंत्री कृष्ण भगवान केसरवानी ने बताया कि शोभायात्रा में भगवान श्री राम, लखन और माता सीता, माता शबरी और हनुमान जी की दिव्य झांकी एवं डीजे बैंड, ब्रास बैंड, ध्वजा पताका शामिल रहा। शोभा यात्रा का शुभारम्भ मोहत्सिमगंज स्थित शिव दुर्गा हनुमान मंदिर से आरम्भ होकर जानसेनगंज, घंटाघर, फल मंडी, चौक बहादुरगंज, राम भवन चौराहा होते हुए मुट्ठीगंज छोटे चौराहे पर विश्राम किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान जगह-जगह शोभा यात्रा का व्यापारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
शोभायात्रा के संयोजक मोहित कुमार जायसवाल रहे एवं संचालन ऋषि केसरवानी ने किया। इस अवसर पर नीरज जंडिया, विष्णु जायसवाल, पार्षद कुसुमलता गुप्ता, उज्जवल केसरवानी, निशू केसरवानी, दाऊ दयाल गुप्ता, संतोषानंद महाराज, गीता गुप्ता, अनूप गुप्ता एवं समिति के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण एवं सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।