श्री काशी विश्वनाथ धाम में मनेगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी,जन्म अनुष्ठान
-बाबा के मंगला आरती में शामिल होंगे लड्डू गोपाल,तैयारियां शुरू
वाराणसी,24 अगस्त (हि.स.)। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। बाबा के स्वर्णिम गर्भगृह में पर्व पर पावन ज्योर्तिलिंग के मंगला आरती में लड्डू गोपाल का भी श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन मिलेगा।
मंदिर न्यास के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर धाम स्थित मंदिर चौक में श्री लड्डू गोपाल के अभिषेक एवं जन्म अनुष्ठान का समारोह आयोजित होगा। जन्मोत्सव का आयोजन रात्रि 11:00 बजे से प्रारंभ होकर मध्य रात्रि पश्चात 27 अगस्त को प्रातः 12:05 तक विधि-विधान पूर्वक संपन्न होगा। जन्मोत्सव के पश्चात श्रद्धालुओं के मध्य अभिषेक प्रसाद चरणामृत एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। 27 अगस्त को लड्डू गोपाल भगवान श्री काशी विश्वनाथ महादेव की मंगला आरती में भी सम्मिलित होंगे। मंगला आरती में आने वाले श्रद्धालु बाबा विश्वेश्वर के साथ ही लड्डू गोपाल का भी दर्शन पूजन कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।