श्रावस्ती: मोहनपुर भरथा गांव में फंसे 11 नागरिकों को रेस्क्यू किया गया

श्रावस्ती: मोहनपुर भरथा गांव में फंसे 11 नागरिकों को रेस्क्यू किया गया
WhatsApp Channel Join Now
श्रावस्ती: मोहनपुर भरथा गांव में फंसे 11 नागरिकों को रेस्क्यू किया गया


-जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रातभर चला रेस्क्यू अभियान

श्रावस्ती, 07 जून (हि.स.)। जनपद के तहसील जमुनहा अंतर्गत ग्राम पंचायत गजोभरी के ग्राम मोहनपुर भरथा एवं केवटन पुरवा में शनिवार की रात 11 नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिली। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू के फ्लड पीएसी को निर्देशित किया।

जिला प्रशासन एवं फ्लड पीएसी की लगभग आठ घंटें की कड़ी मेहनत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने पीड़ितों का प्राथमिक उपचार कराया, जिसके बाद सभी पीड़ितों को राप्ती बैराज स्थित गेस्ट हाउस में पहुंचाया गया।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि लाल भूषण सुशील व परियोजना निदेशक आपदा आदिती उमराव द्वारा पल-पल की सूचना ली गई। फ्लड पीएसी की तरफ से आपरेशन शुरू करने वाले कर्मचारी सोनू कुमार, अमरेश कुमार सरोज, शुभम सिंह, अब्दुल समी, सतीश कुमार यादव एवं मनोज कुमार ने आपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

इस दौरान बच्ची करिका, मिन्नी, शेरू, महिलाओं में रीता , कमला, शान्ती देवी और रेखा देवी समेत अर्चना, सकटराम, नन्दन एवं राम उजागर को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उनसे संवाद कर उनका कुशलक्षेम भी जाना।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story