चार ग्राम सचिवों को कारण बताओ नोटिस

चार ग्राम सचिवों को कारण बताओ नोटिस
WhatsApp Channel Join Now
चार ग्राम सचिवों को कारण बताओ नोटिस


मीरजापुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। लालगंज तहसील के ब्लाक मुख्यालय हलिया पर बुधवार को बीडीओ डा. राजीव कुमार शर्मा ने ग्राम सचिवों संग विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अनुपस्थित चार ग्राम सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।

खंड विकास अधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को पेंशन, आवास, शौचालय आदि योजना का लाभ दिलाने को सचिवों को निर्देश दिया। विकास कार्यों में कोताही न बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्यों को ससमय पारदर्शिता के साथ पूरा करें।

बैठक में अनुपस्थित व विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर ग्राम सचिव कौशलेंद्र कुमार गिरि, अरविन्द कुमार, प्रज्ञान शुक्ल व गौरव राणा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की। बीडीओ ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने तथा सूचना के बाद भी बैठक में अनुपस्थित रहने पर चार ग्राम सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर चारों विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story