तारों की शार्टसर्किट से 25 बीघे गेहूं की फसलकर जलकर राख

तारों की शार्टसर्किट से 25 बीघे गेहूं की फसलकर जलकर राख
WhatsApp Channel Join Now
तारों की शार्टसर्किट से 25 बीघे गेहूं की फसलकर जलकर राख


तारों की शार्टसर्किट से 25 बीघे गेहूं की फसलकर जलकर राख


तारों की शार्टसर्किट से 25 बीघे गेहूं की फसलकर जलकर राख


तारों की शार्टसर्किट से 25 बीघे गेहूं की फसलकर जलकर राख


अमेठी, 07 अप्रैल (हि. स.)। प्रतिदिन विद्युत विभाग की लापरवाही से आग लगने की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही हैं। रविवार को शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के बाग मीरा गांव के सीवान में विद्युत विभाग की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी के चलते 25 बीघे पककर तैयार गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर नष्ट हो गई।

खेत के बीच से गए विद्युत विभाग के ढीले तारों में हवा के चलते आपस में टकराकर सर्किट हुई। जिसके कारण निकली चिंगारी से नीचे पककर तैयार गेहूं की फसल में आग लग गई। जब तक ग्रामीणों को इस बात की सूचना लगी और मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तब तक आग तेजी से कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया और कई किसानों की लगभग 15 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। हालांकि ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की टीम से कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। फसलों के जल का नष्ट हो जाने के बाद किसान सदमे में है।

हिंदुस्थान समाचार/लोकेश/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story