जैन तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्मदिन पर वाराणसी में मांस की दुकाने बंद रहेगी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी, 13 दिसम्बर (हि.स.)। श्री जैन तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्मदिन पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के नगर क्षेत्र में सभी मीट, मुर्गा, मछली की दुकाने बंद रहेगी। शनिवार शाम वाराणसी नगर निगम ने इसके लिए आदेश जारी किया।

नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ संतोष पाल ने आदेश जारी कर बताया कि 15 दिसम्बर को नगर क्षेत्र के सभी मीट मुर्गा, मछली की दुकानें एवं स्लॉटर हाउस बंद रहेंगे, साथ ही दुकानों, होटल एवं रेस्टोरेन्ट में भी मांसाहार भोजन बन्द रहेगा। इसका उल्लंघन किये जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

श्री जैन तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्मदिन पर नगर निगम का आदेश सभी के लिए मान्य होगा। इसके पहले नगर निगम ने 14 दिसम्बर को मांस की दुकाने बंद रखने का निर्देश दिया था। यह जानकारी नगर निगम के जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story