सीएम योगी ने नगर निगम के दुकानदारों को दी बड़ी राहत
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
गोरखपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। सड़क चौड़ीकरण की जद में आए कचहरी बस स्टेशन के पास नगर निगम के दुकानदारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि सड़क चौड़ी करने से पहले, प्रभावित होने वाले दुकानदारों का दूसरी जगह व्यवस्थित पुनर्वासन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि ऐसा होने तक सड़क चौड़ीकरण के लिए कोई भी दुकान न तोड़ी जाए।
सीएम योगी मंगलवार शाम गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिले और शहर में जारी विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। शहर में छात्रसंघ चौराहा से अम्बेडकर चौराहा होते हुए शास्त्री चौक तक सड़क चौड़ीकरण की परियोजना पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कचहरी बस स्टेशन के पास नगर निगम की दुकानों को तब तक न तोड़ा जाए जब तक कि वहां के दुकानदार पुनर्वासित न कर लिए जाएं। मुख्यमंत्री ने दुकानदारों के पुनर्वासन के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित दुकानदारों के लिए अच्छी जगह पर नई दुकान देने की व्यवस्था पर काम करें।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही परियोजनाओं में आने वाली अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन भी परियोजनाओं पर काम चल रहा है, वरिष्ठ अधिकारी नियमित तौर पर उसकी मॉनिटरिंग करते रहे। सीएम ने कहा कि शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। जनता को जाम की समस्या से निजात मिलनी चाहिए। उन्होंने शहर और देहात क्षेत्र में पुलिस पैट्रोलिंग पर निरंतर ध्यान देने के भी निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

