जर्जर दुकान की टीनशेड गिरा, मलवे में दबकर दुकानदार की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जर्जर दुकान की टीनशेड गिरा, मलवे में दबकर दुकानदार की मौत


लखनऊ, 08 नवम्बर (हि.स.)। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कबाड़ी दुकान की टीनशेड गिरने से मलवे में दबकर दुकानदार की मौत हो गई है।

अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि सरोजनीनगर पुलिस को सूचना मिली कि एक जर्जर मकान की छत गिरने से एक व्यकित की मौत हो गई है। राहत बचाव कार्य में पहुंचे दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बस्ती के रहने वाले रंगनाथ कश्यप गौरी बाजार में एक जर्जर दुकान में कबाड़ का काम करते थे। बुधवार को उस दुकान की टेनशीड गिरने से मलवे में दबकर वो गंभीर रूप से घायल हो गए। राहत बचाव कार्य करते हुए घायल को लोकबंधू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में राहत बचाव के दौरान दमकल कर्मी की घायल होने की खबर थी लेकिन पुलिस की जांच में यह बात गलत साबित हुई है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story