सपा नेता की जमीन की पैमाइश शुरू, थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
सपा नेता की जमीन की पैमाइश शुरू, थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज निलंबित


अयोध्या, 02 अगस्त (हि.स.)। जनपद के भदरसा में हुए घिनौने कांड के बाद लखनऊ में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुछ ही घंटों के अंदर आराेपिताें पर कार्रवाई शुरू हो गई है। सबसे पहले इस मामले में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही और बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

आरोपी सपा नेता की संपत्तियों की जांच पड़ताल शुरू

नाबालिक बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की मां को सीएम योगी की ओर से मिले भरोसे के बाद शुक्रवार शाम एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी राजस्व कर्मियों के साथ आरोपी सपा नेता मोईन खान के घर पहुंचे। एसडीएम अशोक कुमार सैनी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी सपा नेता की जमीनों की पैमाइश शुरू हो गई है। संपत्तियों की जांच कराई जा रही है और अवैध संपत्तियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई हाेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story