शिवसेना में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति, करेंगे संगठन को मजबूत
मेरठ, 04 मार्च (हि.स.)। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। सोमवार को शिव सेना में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।
जिला प्रमुख संदीप गर्ग द्वारा सोमवार को छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे गए। मनोनयन पत्र प्राप्त करने वालों में जिला उप प्रमुख डा. अरविंद शर्मा, राम सिंह यादव, डा. संजीव मुंडे, ओमवीर शर्मा, जिला महासचिव कमल प्रजापति, जिला संगठक अमित कन्नौजिया, जिला सचिव राजेश तोमर, बाली कश्यप, अमित तोमर, इसराइल, जिला प्रवक्ता आजम प्रधान, जिला संयुक्त सचिव ज्योति प्रसाद, मनीष शर्मा, अमित पाल व सुमन तोमर, जिला मीडिया प्रभारी मोहन देव व विपिन कुमार प्रजापति, जिला आई टी प्रमुख आकाश कन्नौजिया, जिला सह कार्यालय प्रभारी अमरनाथ आदि शामिल रहे।
प्रदेश महासचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रदेश में संगठन को मजबूत किया जा रहा है। हिन्दुत्व की रक्षा के लिए उनका संगठन कर करेगा। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार, युवा सेना महानगर अध्यक्ष सनी प्रधान, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अलीशा, स्वामी सोमदेव महाराज आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।