शिवसेना ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
शिवसेना ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप


कांशीराम नगर की रामलीला में अनुमति को लेकर अवरोध पैदा करने वाले एमडीए अधिकारियों पर कार्रवाई हो : वीरेंद्र अरोड़ा

मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (हि.स.)। शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट) के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शनिवार को भी एमडीए कार्यालय पर प्रदर्शन किया और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिवसैनिकों ने थाना मझोला क्षेत्र स्थित कांशीराम नगर की रामलीला में अनुमति को लेकर अवरोध पैदा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि मुरादाबाद निवासी आरटीआई एक्टिविटी पवन अग्रवाल द्वारा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार के आरोप के पुख्ता सबूत व शपथ पत्र प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी को प्रेषित किए हैं। हम मांग करते हैं उस विषय पर भी मुख्यमंत्री संज्ञान लें और पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम गठन करके भ्रष्टाचार में दोषी संलग्न अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

इस दौरान कमल सिंह राव, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, राहुल सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह, आकाश सिंह, पंकज पाल, सुरेश सैनी, उमेश ठाकुर, धर्मेंद्र कश्यप आदि ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story