शिवसेना की विद्यार्थी सेना पेपर लीक को लेकर चलाएगी जेल भरो आंदोलन : वीरेंद्र अरोड़ा
- शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) मुरादाबाद का जिला पदाधिकारी सम्मेलन संपन्न
मुरादाबाद, 03 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) मुरादाबाद का जिला पदाधिकारी सम्मेलन बुधबाजार स्थित होटल ग्रेंड सांई में बुधवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज व बालासाहेब ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण कर व जय भवानी जय शिवाजी के उद्घोष से की गई। सम्मेलन में शिवसेना की जिला, महानगर, तहसील, ग्राम, वार्ड, इकाई, उद्योग सेना, व्यापार सेना, भवानी सेना, विद्यार्थी सेना व युवा सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि देश भर में आए दिन पेपर लीक के मामले हो रहे हैं। पेपर लीक होने से मेहनत करने वाले छात्र-छात्राओं काे बहुत ही तकलीफ होती है। उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। इसके विरोध में शिवसेना की छात्र इकाई विद्यार्थी सेना द्वारा पेपर लीक को लेकर जेल भरो आंदोलन चलाएगी।
सम्मेलन में विपिन भटनागर, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्यक्ष, राजीव राठौर, शिबू पांडे,अरुण ठाकुर,इंद्रजीत सिंह, तिलक राज शर्मा, मधुबाला, शिबू सैनी, भरत अरोरा, अशोक सैनी, पंकज पाल, दीपक, राजपाल, जितेंद्र पासी, उमेश ठाकुर, विक्की कश्यप, अंकुर टंडन, महेश कुमार आदि सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।