बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में शिवपुराण पाठ की शुरूआत,समापन महाशिवरात्रि को

बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में शिवपुराण पाठ की शुरूआत,समापन महाशिवरात्रि को
WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में शिवपुराण पाठ की शुरूआत,समापन महाशिवरात्रि को


वाराणसी,27 फरवरी (हि.स.)। महाशिवरात्रि के परिप्रेक्ष्य में श्री विश्वनाथ मन्दिर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 11 दिवसीय शिवपुराण पाठ की शुरूआत मंगलवार से हो गई। मंदिर के सहायक मानित व्यवस्थापक डॉ सुभाष पाण्डेय ने बताया कि मंदिर परिसर में शिव पुराण का पाठ प्रतिदिन प्रातः 9 से पूर्वांह 11 बजे तक तथा अपरान्ह 2 बजे से सांयकाल 06 बजे तक होगा। कथा की पूर्णाहूति 08 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन पूर्वान्ह 10 बजे होगी। मंदिर में शिव पुराण को सुनने के लिए कर्मचारियों के साथ विद्यार्थियों में भी उत्साह है।

गौरतलब हो कि हर साल फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। सनातन धर्म में मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए यह पर्व काशी में हर साल शिवभक्त धूमधाम से मनाते है। महाशिवरात्रि इस बार 08 मार्च को है। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 मार्च को संध्याकाल 09 बजकर 57 मिनट पर होगी। इसका समापन अगले दिन 09 मार्च को संध्याकाल 06 बजकर 17 मिनट पर होगा।

शिव आराधना समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मृदुल मिश्र बताते है कि महादेव की पूजा प्रदोष काल में की जाती है, ऐसे में उदया तिथि का महाशिवरात्रि में कोई अर्थ ही नही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story