शिवपाल यादव के करीबी ने सपा से दिया त्याग पत्र

शिवपाल यादव के करीबी ने सपा से दिया त्याग पत्र
WhatsApp Channel Join Now
शिवपाल यादव के करीबी ने सपा से दिया त्याग पत्र


लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव तैयारियों और पीडीए को मजबूत करने के समाजवादी पार्टी (सपा) के दांवों के बीच सोमवार को एक और झटका लगा है। यहां राजधानी लखनऊ के एक बड़े नेता और शिवपाल यादव के करीबी ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है ।

वरिष्ठ नेता विनीत शुक्ला उर्फ बीनू शुक्ला ने लोकसभा चुनाव में सपा की तैयारियों के बीच आज अपना त्याग पत्र सपा आला कमान को भेजा है। उन्होंने पत्र भेजकर अपने त्याग पत्र की जानकारी दी है। जिसमें निजी कारणों से त्याग पत्र दिए जाने की बात कही गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार बीते कुछ समय से पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नारे और संगठन मजबूत होने के दांवे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा विभिन्न मंचों से किए जा रहे हैं। इस दौरान पार्टी में सवर्णों वर्ग की अनदेखी की जा रही है। इसके चलते ही विनीत शुक्ला के त्याग पत्र दिए जाने की बात कही जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story