न्यायालय के आदेश का पालन और संविधान की रक्षा के लिए कारसेवकों पर चलवाई थी गोलियां : शिवपाल

न्यायालय के आदेश का पालन और संविधान की रक्षा के लिए कारसेवकों पर चलवाई थी गोलियां : शिवपाल
WhatsApp Channel Join Now
न्यायालय के आदेश का पालन और संविधान की रक्षा के लिए कारसेवकों पर चलवाई थी गोलियां : शिवपाल


इटावा,18 जनवरी(हि.स.)। समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को विधासभा क्षेत्र जसवंतनगर पहुंचे और बसपा प्रमुख मायावती को दौलत की देवी बताते हुए जमकर निशाना साधा।

उन्होंने मुलायम सरकार के कार्यकाल में अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने की घटना को जायज बताते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश और संविधान की रक्षा के लिए सरकार को यह फैसला लेना पड़ा था।

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती दलितों की नहीं दौलत की बेटी हैं। उन्होंने कहा कि मायावती दलितों को लूटकर दौलत की देवी बन गई हैं।

उन्होंने मुलायम सरकार के दौरान अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने की घटना को जायज बताते हुए कहा कि उस समय सरकार ने न्यायालय के फैसले और संविधान की रक्षा के लिए गोली चलवाने का निर्णय लिया था उन्होंने कहा कि उस समय न्यायालय ने यथास्थिति का आदेश दिया था और उसी आदेश का पालन करने के लिए सरकार ने कारसेवकों पर गोली चलवाने का निर्णय लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story