शिवोम कुमार बने शिवसेना युवा सेना के जिला प्रमुख

WhatsApp Channel Join Now
शिवोम कुमार बने शिवसेना युवा सेना के जिला प्रमुख


मुरादाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। शिवसेना शिंदे गुट पश्चिम उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने मुरादाबाद के पाकबड़ा स्थित ग्राम डिडौरा निवासी शिवोम कुमार को शिवसेना युवा सेना मुरादाबाद का जिला प्रमुख नियुक्त किया है। रविवार को शिवसेना जिला कार्यालय पर युवा शिवसेना के नवनियुक्त जिला प्रमुख शिवाेम कुमार का स्वागत अभिनंदन किया गया और मनोनयन पत्र सौंपा गया।

शिवसेना शिंदे गुट मुरादाबाद के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट स्व. बालासाहेब ठाकरे की प्रेरणा से शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहब के मार्गदर्शन में राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने शिवोम कुमार को युवा शिवसेना जिला प्रमुख जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। शिवोम कुमार मुरादाबाद जनपद में जिला मुख्यालय से ग्राम इकाई तक युवा शिव सैनिकों की एक मजबूत टीम खड़ी करेंगे और हिंदुत्व विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story