शिविर लगाकर दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण
बरेली, 2 फरवरी (हि.स.) । जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र परिसर में शुक्रवार को दिव्यांगों के लिए दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में क्षेत्र के दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण उपलब्ध कराए गए।
आदर्श ज़िला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के परिसर में आवश्यकता के अनुसार दिव्यांगों को ट्रायसाइकिल, कृत्रिम हाथ,पैर व अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह ने बताया कि यह शिविर 29 जनवरी से शुरू हैं जो 6 फरवरी तक चलेगा। शिविर में दिव्यांगजनो को लाभ दिया जा रहा हैं। प्रबंधक अशोक कुमार श्रीमाली ने कहा कि समय समय पर शिविरों आयोजन किया जा रहा हैं। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि दिव्यांगजनो की सेवा के लिये विभाग शिविर लगाकर सेवाए प्रदान कर रहा हैं,दिव्यांगजनो को भी मिलनी वाली सुविधाओं की जानकारियां हासिल करनी चाहिए ताकि वो सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें।
शिविर में उपनिदेशक दिव्यांग ऋतुराज़ सिंह,चमन सिंह,अशोक कुमार श्रीमाली,समाजसेवी पम्मी वारसी,मुनेश वंसल,सादिक़ अली,नीरज शर्मा,कुसुम लता सिंह,सर्वेश कुमार,राजकुमार शर्मा,सफदर अली,शमसुल अली ,डॉ मोहम्मद सलमान सिद्दीकी आदि सहित बड़ी दिव्यांगजन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।