शिवभक्तों की सुविधा के लिए मुरादाबाद-लक्सर स्टेशन के बीच चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन

WhatsApp Channel Join Now
शिवभक्तों की सुविधा के लिए मुरादाबाद-लक्सर स्टेशन के बीच चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन


- 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच चलेगी मुरादाबाद-लक्सर-मुरादाबाद सावन स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद, 14 जुलाई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लक्सर स्टेशन के बीच मुरादाबाद-लक्सर-मुरादाबाद सावन स्पेशल ट्रेन चलेगी।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04322 मुरादाबाद-लक्सर सावन स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर मुरादाबाद से चलेगी जो सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर लक्सर स्टेशन पहुंचेगी। वही ट्रेन संख्या 04321 लक्सर-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन लक्सर स्टेशन से दोपहर 12 बजे चलेगी और दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों के सभी को अनारक्षित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story